नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पहले ही बुजुर्ग को मदद से इनकार करने के चलते चर्चा में आए केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी अब नए विवादों में हैं। इस बार वह एक बुजुर्ग महिला को दिए जवाब के चलते घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, महिला ने गोपी से बैंक घोटाले में गंवाई रकम वापस दिलाने में मदद मांगी थी, इसपर मंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री के पास जाने की सलाह दे दी। साथ ही सभी के सामने ज्यादा बात मत करो कहकर झिड़क दिया। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, साल 2023 में कथित घोटाले का शिकार हुए एक सहकारी बैंक में जमा राशि वापस दिलाने के लिए बुजुर्ग महिला गोपी से मदद मांग रही थी। मामला थ्रिसूर के इरिंजालाकुडा का है। इसपर गोपी ने कहा, 'चेची, ज्यादा बात मत करो। अपने मुख्यमंत्री को बोलो की ईडी ने वह रकम बैंक को लौटा दी है और जाकर ले आओ।' जब महिला ने गोपी से कहा कि क्या वह सीएम स...