बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। पहली दिसंबर से शुरू हो रही बिजली बिल राहत योजना की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। ज्यादा से ज्यादा बकाएदारों को योजना के प्रति जागरूक कर उनसे वसूली का लक्ष्य अधिकारियों को दिया गया है। इसके तहत ज्यादा बकाए वाले गांवों की सूची तैयार कर वहां से बकाया वसूली के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी। अधीक्षण अभियंता रणजीत चौधरी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करने के लिए कैम्प लगाकर भी पंजीकरण कराया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि चेयरमैन पॉवर कारपोरेशन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के तहत ज्यादा बकाये वाले गांवों को चिन्हित किया जाएगा तथा वहां पर कैम्प लगाया जाएगा। बिजली विभाग के लोग बकाएदार के घर पर जाकर उसे बकाया राशि व योजना के तहत मिलने वाली छूट से अवगत कराएंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस ब...