मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बॉडी बनाने की चक्कर में ज्यादा प्रोटीन खाना युवाओं को दिल का मरीज बना रहा है। यह प्रोटीन उनके हृदय में ब्लॉकेज कर रहा है। ऐसे मरीज लगातार सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक में पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। कुछ मरीजों की उम्र इससे भी कम है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशु अग्रवाल का कहना है कि जिम जाने वाले युवा ज्यादा प्रोटीन खा रहे हैं। इससे उनके हृदय में ब्लॉकेज हो रहा है और ये युवा दिल की बीमारी के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में कम उम्र वाले युवा भी हार्ट अटैक का शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हाल में ही एक 18 वर्ष के लड़के को हार्ट अटैक आया था। जांच में पता चला कि उसे कोई बीमारी नहीं थी। बताया कि जिम करने वाले युवा पहले-दूसरे दिन ही ज्...