भागलपुर, अप्रैल 9 -- अगर आप दिल के रोगी हैं तो ये खबर आपके लिए है। दिन ब दिन लगातार तल्ख हो रहे गर्मी के तेवर को देखते हुए अगर आप पानी ज्यादा पी रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं। क्योंकि ज्यादा पानी पीने वाले दिल के बीमारों को दिल का दर्द हो रहा है और वे इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचने को मजबूर हो रहे हैं। भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में दिल के बीमारों की संख्या गर्मी के तेवर तल्ख होने के बाद बढ़ने लगे हैं। मार्च के पहले सप्ताह की तुलना में अप्रैल के पहले सप्ताह में हृदय रोगियों की संख्या में 30 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। एक अप्रैल से लेकर सात अप्रैल के बीच इस अस्पताल में हार्ट अटैक के शिकार मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें से आठ मरीजों में हार्ट अटैक का कारण उनके द्वारा लगातार ज्यादा पानी पीना पाया गय...