गाजीपुर, मार्च 4 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। जमानियां पंप कैनाल से छोड़े गए अतिरिक्त पानी ने अमौरा गांव में किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। भदौरा से मिश्रवालिया माइनर के जरिए अमौरा सिवान में पहुंचे पानी से लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है। किसानों ने कहा कि जब पानी की आवश्यकता होती है तो नहर में पानी नहीं रहता है और जब पानी की आवश्यकता नहीं होती है तो नहर में पानी आने की वजह से फसल डूब जाती है। नुकसान दोनों तरफ से किसानों का ही होता है। माइनर से सटे खेत के मालिक द्वारिका नाथ उपाध्याय का कहना है कि धान की फसल के समय पानी नहीं मिलता। गेहूं की कटाई के समय दूसरी बार उनकी फसल पानी में डूब गई है। नुकसान का कोई मुआवजा भी नहीं मिलता है। किसान राजन यादव ने बताया कि माइनर की स्थिति कमजोर है। वर्तमान में किसी को सिंचाई के लिए प...