नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- कर्नाटक में जाति जनगणना को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है। इसी बीच डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार ने इस सामाजिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण (व्यापाक रूप से जाति जनगणना कहा जा रहा है) को संपन्न कराने का जिम्मा संभाल रहे अधिकारियों को एक निजी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वह लोगों से बहुत ज्यादा निजी सवाल न पूछें। हालांकि, उन्होंने लोगों से इस सर्वेक्षण में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। सर्वे में पूछे जा रहे सवालों पर विपक्षी दलों और लोगों की आपत्ति पर भी उपमुख्यमंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "कोर्ट ने इस सर्वेक्षण को स्वैच्छिक कहा है। ऐसे में कोई भी आपत्ति उठाए, यह सर्वे होना ही चाहिए, जहां तक बात लोगों की सवालों पर आपत्ति उठाने की है, तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर वे किसी प्रश्न का जवाब नहीं देना ...