दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद से देश में हलचल सी मची हुई है। धमाके से कुछ घंटों पहले फारीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी के मामले में गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर शाहीन सईद के पति सामने आए हैं। शाहीन के पति डॉ. हयात जफर ने कहा कि शाहीन ज्यादा धार्मिक नहीं थी, बल्कि उदार विचारों वाली महिला थी। जफर ने कहा कि साल 2012 में दोनों अलग हो गए थे और दोनों के दो बच्चे हैं। क्यों अलग हो गए थे जफर और शाहीन डॉ. हयात ने कहा कि मेरा शाहीन से अब कोई संबंध नहीं है। मेरे उसके साथ कोई करीबी रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि हम 2012 में अलग हो गए थे। हमारे दो बच्चे हैं और वे मेरे साथ रहते हैं। हमारी अरेंज मैरिज हुई थी। अलग होने के बाद से मैं उससे संपर्क में नहीं हूँ। उन्होंने आगे कहा कि वह कभी भी धार्मिक नहीं थीं और उदा...