कुशीनगर, दिसम्बर 2 -- कुशीनगर। एडीजी जोन गोरखपुर अशोक मुथा जैन के आदेश पर कुशीनगर पुलिस आत्म हत्याओं को रोकने के लिए मंथन शुरू कर दी है। कुशीनगर में पिछले पांच साल में गोरखपुर जोन के साथ जिलों में सबसे कम 216 आत्महत्याएं हुई थी। इसके बावजूद एडीजी जोन के निर्देश पुलिस ने सर्वाधिक खुदखुशी करने वाले थानों को चिह्नित करने के साथ आत्महत्याओं के कारणों और उसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। एडीजी जोन गोरखपुर अशोक मुथा जैन गोरखपुर जोन गोरखपुर में पिछले पांच साल में होने वाली आत्महत्याओं का डाटा तैयार किया है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने जोन के जनपदों से वर्ष 2021, 2022, 2023, 2024 और 2025 समेत अब तक के आंकड़े जुटा कर जारी किया है। आत्महत्या के वर्षवार प्राप्त आंकड़ों के जांच में पता चला है कि वर्ष 2021 से अब तक प्रत्येक वर...