सुपौल, जून 29 -- आदर्श पैक्स बनाने को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना होगी शुरू सरकार वत्तिीय वर्ष 2025-26 में पैक्सों के बीच कराएगी स्वच्छ प्रतियोगिता ग्रेडेशन प्रणाली के आधार पर सर्वश्रेष्ठ हर जिले-सूबे के तीन पैक्स होंगे पुरस्कृत जिले में पहले को पांच, दूसरे को तीन व तीसरे स्थान पर रहने वाले को दो लाख बिहार में पहले को 15, दूसरे को 10 व तीसरे स्थान पर रहने वाले को सात लाख सुपौल, वरीय संवाददाता किसानों से ज्यादा खरीद व उन्हें बेहतर सेवा देने वाले पैक्स पुरस्कृत किये जाएंगे। इसको लेकर सहकारिता विभाग ने पहल शुरू की है। इसके तहत जिला स्तर पर तीन और राज्य स्तर तीन सर्वश्रेष्ठ पैक्स को सरकार की ओर से नगद राशि व प्रमाण-पत्र तथा ट्रॉफी भी दी जाएगी। जिला स्तर पर पहला स्थान पाने वाले पैक्स को पांच लाख, दूसरा स्थान पाने वाले को तीन लाख औ...