नई दिल्ली, फरवरी 25 -- शराब सेहत के लिए नुकसानदायक है, यह तो हम सब जानते हैं लेकिन दिल्ली में जिस आबकारी नीति के तहत आपको एक पर एक बोलत मुफ्त मिल रही थी उसको लेकर अब सीएजी की रिपोर्ट में कई सनसनीखेज दावे किए गए हैं। इसके मुताबिक नुकसान सिर्फ सरकारी खजाने को नहीं हुआ, बल्कि शराब के शौकीन दिल्लीवालों की सेहत से भी समझौता किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि उस दौरान शराब की गुणवत्ता की जांच में कई खामियां मिली हैं। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को पेश की गई भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार को 2021-2022 की आबकारी नीति के कारण 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा हुआ है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस लंबित रिपोर्ट को मंगलवार को विधानसभा की पटल पर रखा। सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि FSSAI ऐक्ट में...