देहरादून, दिसम्बर 20 -- ऋषिकेश। सुबह नौ बजे भुवनेश्वर से देहरादून आने वाली इंडिगो की फ्लाइट कोहरा ज्यादा होने और विजिबिलिटी कम होने के कारण देहरादून के आसमान में चार चक्कर लगाने के बाद वापस लौट गई। हवाई पट्टी ना दिखने के कारण किसी दूसरी जगह इस विमान को उतारा जाएगा। अहमदाबाद से देहरादून आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी अभी तक उतर नहीं पाई है। अभी देहरादून में विजिबिलिटी ठीक होने का इंतजार कर रही है और चक्कर लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...