नैनीताल, सितम्बर 17 -- भवाली। रामगढ़ ब्लॉक के सिनौली जाजर क्षेत्र में मोटर मार्ग की समस्या को लेकर बुधवार को मंडल अध्यक्ष अंकित पांडे, समाजसेवी जगदीश चंद्र जीतू ने भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जाजर, सिनौली क्षेत्र में मोटर मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को फल, सब्जी, सड़क तक लाने, राशन, दैनिक जीवन की चीजें गांव तक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ खराब होने की स्थिति में मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए गांव से सड़क तक डोली का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में जल्द सड़क बनाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...