बदायूं, दिसम्बर 29 -- बिसौली। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के दौरे को लेकर रविवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट था। सपा नेताओं द्वारा उप मुख्यमंत्री को जनपद की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ज्ञापन देने की भनक लगते ही पुलिस नेताओं के घर पहुंच गई और उन्हें नजरबंद किया। रविवार को युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव एड. राजीव यादव, लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव एड. राहुल यादव भीष्म, और सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सोमेंद्र प्रताप के नेतृत्व में नेता ज्ञापन सौंपना चाहते थे। प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते उन्हें सुबह से नजरबंद कर दिया। डिप्टी सीएम के जाने के बाद नेताओं को आजाद किया गया। सपा नेताओं ने कहा कि वह शांतिपूर्वक उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन सत्ता के इशारे पर पुलिस ने लोकतांत्रिक ...