बिजनौर, जुलाई 23 -- एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसमें एक कार्यकर्ता घायल हो गया। एसडीएम कार्यालय परिसर में हुए झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। स्योहारा निवासी कार्यकर्ता अहसन जमील ने साथी खलीक चौधरी पर अचानक हमला करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि खलीक ने किसी नुकीली वस्तु से चेहरे पर वार किया, जिससे उनकी आंख में गंभीर रूप से चोट लग गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्नेय लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। कुछ ही देर में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उधर, घायल अहसन जमील ने धामपुर कोतवाली में खलीक चौधरी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कार्र...