सिमडेगा, जुलाई 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन देकर तुमगा गांव में व्याप्त बिजली समस्या बताई। उन्होंने बताया कि सिकरियाटांड़ पंचायत के तुमगा में लगा ट्रांस्फार्मर पिछले डेढ़ माह से खराब पड़ा है। इससे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री बेसरा ने कहा कि अगर जल्द ट्रांस्फार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग को दूसरी बार ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इससे पहले भी ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई। इससे विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है। ज्ञापन देने वालों में अनिकेत नायक,बिंदेश्वर नायक, अमित नायक,जगन्नाथ प्रधान, सुरेन्द्र प्रधान, मधुसूदन नायक, देव कुमार, अमर सिंह, सुरेश, सुरज आदि शामिल है...