हरदोई, जुलाई 10 -- हरदोई, संवाददाता। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी ने बुधवार को तहसील परिसर में सैकड़ों किसानों के साथ उपजिलाधिकारी सवायजपुर को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया पलिया पावर हाउस में अघोषित बिजली कटौती बंद कराई जाए। पलिया पावर हाउस में तैनात ऑपरेटर उपभोक्ताओं और किसानों से कई बार अभद्रता की गई है। बेहथर खैरूदीनपुर गांव के समीप टूटी पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाए और सड़क सुचारू रूप से चालू कराई जाए। किसान नेता प्रमोद यादव ने कहा अगर सभी समस्याओं का हल पांच दिवस के अंदर नहीं किया जाता भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के बैनर तले पलिया पावर हाउस पर विशाल पंचायत का आयोजन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...