छपरा, नवम्बर 10 -- गंगा सिंह कॉलेज में आईएफएफ छात्रों को मिला प्रमाण पत्र, प्राचार्य ने दिया सफलता का मंत्र छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।गंगा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमेन्द्र रंजन सिंह के द्वारा इंप्लांट ट्रेनिंग पूरी कर लौटे इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज (आईएफएफ) के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यह प्रमाण पत्र मत्स्य पालन विभाग, भारत सरकार की ओर से निर्गत किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने के दौरान सैद्धान्तिक ज्ञान प्राप्त करना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अनुकूल कार्य करना ही जीवन की महानता है। छात्र, शिक्षक और अभिभावक का त्रिकोण किसी भी शैक्षणिक संस्थान का मूल ह...