गोड्डा, जनवरी 11 -- गोड्डा। ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल, गोड्डा ने शनिवार को सादे समारोह में अपना 26वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रशासक समीर दुबे ने की, जबकि सलाहकार रवि दुबे, प्राचार्य गोपाल कृष्ण मिश्रा उपप्राचार्य आर.एन. सर , आर के सर, सर, दिनेश सर , आर के झा सर,ए जी सर,रफ़सन सर,अनंत तिवारी सर अनीश सर, आदेश सर,सुप्रिया मैम ,रीना मैम ,लोपा मैम कंचन मैम श्वेता मैम सहित कई शिक्षक शिक्षिकाओं की विशेष उपस्थिति रही। समारोह की शुरुआत छोटे छोटे बच्चों के राइम्स और कविताओं के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें भजन,समूह गीत, समूह नृत्य, और कविताओं का पाठ शामिल रहा। विद्यालय परिसर दिनभर उत्साह, तालियों की गड़गड़ाहट और...