आरा, अगस्त 18 -- -प्रशिक्षण सह कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्र हुए शामिल आरा। निज प्रतिनिधि महाराजा कॉलेज के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग ने आईक्यूएसी के सहयोग से स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला सत्र का आयोजन किया। मौके पर अतिथि कॉरपोरेट प्रशिक्षक ऋषिकेश पाठक मौजूद थे। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कनकलता कुमारी ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने से विद्यार्थियों को सीखने और जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उम्मीद है कि यह परामर्श सत्र विद्यार्थियों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। अंग्रेजी विभाग की संयोजक और सहायक प्रोफेसर डॉ. वंदना सिंह ने स्वागत भाषण किया। प्रशिक्षण संवाद के दौरान ऋषिकेश पाठक ने विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त करने के तरीके बताएं। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्र एकाग्र सकारात्मक मानसि...