जहानाबाद, जुलाई 10 -- विभिन्न ठाकुरबाड़ियों व मंदिरों में की गई पूजा-अर्चना लोगों ने अपने-अपने गुरुओं के कदम में शीश नवा मांगा आशीर्वाद जहानाबाद, हिंदुस्तान टीम गुरु की महिमा का पर्व, गुरु पूर्णिमा का त्योहार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने-अपने आराध्य गुरु की पूजा-अर्चना की। उनसे विद्या और बुद्धि मांगी। गुरु की आरती उतारी गई। मंगल गीत गाए गए। गुरु की महिमा का बखान करने वाले गीतों से पूरा माहौल गूंजायमान रहा। हुलासगंज स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण मंदिर में भव्य तरीके से गुरु पूर्णिमा त्योहार का आयोजन किया गया। स्वामी हरेरामाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए शिष्यों में काफी उतावलापन दिखा। लोग पंक्तिबद्ध होकर गुरु का दर्शन कर रहे थे। स्वामी जी मंच पर विराजमान रहे। बारी-बारी से सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। बाद में गुर...