बलिया, अक्टूबर 18 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। काशी सुमेरू पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती ने शुक्रवार की शाम प्रवचन में बताया कि भारत अनादि काल से ऋषियों और संत महात्माओं की तपो भूमि रही है। कहा कि जंगली बाबा सिद्ध संत थे। वर्तमान में वैश्विक स्तर पर अशांति का वातावरण उत्पन्न हो रहा है, जो समय चक्र का प्रभाव है। इससे बचने का एकमात्र उपाय भगवत स्मरण है। प्रवचन शुरू होने से सभी संत व भक्तों ने शंकराचार्य को माल्यार्पण कर व चरण पादुका की पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गड़वार के जंगली बाबा धाम पर चल रहे रूद्रमहायज्ञ में श्रद्धालुओं को शंकराचार्य ने बताया कि जिसका मन ईश्वर में समर्पित भाव से रहेगा उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। यज्ञ का आधार अवलंबन सृष्टि के आरंभ से है, जो अनादि काल तक अनवरत चलती रहेगी। जब सात्विक प्रवृतियां कमजोर होती ह...