बोकारो, अगस्त 6 -- पेटरवार,प्रतिनिधि। प्रखंड के बुंडू पंचायत सचिवालय के सभागार में मंगलवार को ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के तत्वावधान में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद स्व शिबू सोरेन के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने किया। इस मौके पर बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति, डायरेक्टर हयूमन डेवलपमेंट के कुमार राणा, शिक्षा विद्ध डॉ काशीनाथ चटर्जी, समिति के उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, सुरेंद्र ठाकुर, रमेश कुमार, सागर प्रसाद महतो, लक्ष्मी देवी, अंजना देवी, रुद्रा देवी, बीरेंद्र ठाकुर, श्याम कुमार, शिवजीत सिंह, सरिता देवी, वीणा देवी, रानी द...