भभुआ, अप्रैल 23 -- संगठन को और मजबूत कर समाज में परिवर्तन के लिए काम करने पर विचार-विमर्श सतत शिक्षा, साक्षरता, समता, स्वास्थ्य, वैज्ञानिक चेतना, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगरपालिका के रैन बसेरा में बुधवार को ज्ञान विज्ञान समिति का जिला स्तरीय स्वयंसेवक शिविर आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता आनंद प्रसाद गुप्ता एवं संचालन जिला सचिव मीरा देवी ने किया। शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों ने कहा कि हमारा संगठन पूरे देश में था। इसके माध्यम से आमजनों तक हमारी पहुंच थी। हमें एक बार फिर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में ठोस पहल करनी है। वक्ताओं ने कहा कि समाज में परिवर्तन के लिए समान विचारधारा वाले लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है। संघर्ष ही जीवन है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें संगठन को मजब...