प्रयागराज, सितम्बर 22 -- रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर में सोमवार को आयोजित संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले में 23 स्वर्ण पदक प्राप्त कर मेजबान स्कूल के मेधावियों ने परचम लहराया। इसमें चयनित 42 छात्र-छात्राएं एवं एक शिक्षिका 26 से 28 सितंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर अमेठी में आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रश्न मंच शिशु वर्ग में अधीप राय, वात्सल्य नागर व अपर्णा सिंह, प्रदर्श शिशु वर्ग में पंखुड़ी, नंदिनी व अभि यादव, प्रदर्श बाल वर्ग में आदित्य जायसवाल, प्रदर्श किशोर वर्ग में नैतिक तिवारी, विशिष्ट गुप्ता व शौर्य कुशवाहा, प्रदर्श तरुण वर्ग में वैभव यादव, नमन वर्मा, तरुमस योगेंद्र, श्लोक त्रिपाठी व सूर्य प्रकाश, ...