बांका, अगस्त 26 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के संगीता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को वंदना सभा में विभाग स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला 2025 का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने बताया कि शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति बिहार द्वारा चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका में विभाग स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला आयोजित किया गया था। इसमें विज्ञान प्रश्न मंच बाल वर्ग में वर्ग आठ के आनंद कुमार एवं वर्ग छह के आनंद कुमार तथा कक्षा छह के ही आशुतोष कुमार ने भाग लिया। जबकि विज्ञान प्रदर्श में जल प्रबंधन में पूर्णिमा चटर्जी, मीनाक्षी कुमारी, सौर ऊर्जा में दिव्यांशी कुमारी एवं सानवी चौधरी ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रश्न मंच बाल वर्ग में संगीता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को तीसरा स्थान...