लोहरदगा, दिसम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में संस्कृत बोध परियोजना के तहत शनिवार को संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, मूल्य तथा परंपराओं के प्रति जागरूकता एवं ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। इसमें छठी से दसवीं कक्षा तक के 534 विद्यार्थियों ने भाग लिया और निर्धारित पाठ्यक्रम तथा संस्कृत बोध की पुस्तिकाओं के अनुसार परीक्षा में अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल बिपिन कुमार दास ने कहा कि ज्ञान वही सार्थक है, जो संस्कृति से जुड़ा हो। संस्कृति ज्ञान परीक्षा केवल प्रश्न नहीं संस्कारों की पहचान है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना तथा राष्ट्रीय भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आचार्यों ने व...