बिजनौर, नवम्बर 23 -- राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र- छात्राओं ने ज्ञान वर्द्धक व मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। रविवार को राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर का वार्षिकोत्सव मनाया गया। एडवोकेट ओमपाल सिंह की अध्यक्षता व अरुण दीक्षित के संचालन में आयोजित सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों की झांकियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम में राहिल जहां, अर्शिल, रहमत, साक्षी, कनक, गरिमा, जोया, आदित्य, कृष्णा, जसप्रीत ने प्रतिभाग किया। बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने कहा कि विद्यालय निर्धारण पाठ्यक्रम के साथ साथ ब...