जामताड़ा, अगस्त 29 -- ज्ञान रेनू विद्या निकेतन में 'एक पेड़ मां के नाम अभियान, विद्यार्थियों ने लिया पौधारोपण का संकल्प जामताड़ा,प्रतिनिधि। ज्ञान रेनू विद्या निकेतन,जामताड़ा में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत गुरूवार को विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के निदेशक श्यामल मंडल ने किया और विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने अपनी मां के नाम एक पौधा लगाने और उसे जीवनभर मां की तरह सहेजने का संकल्प लिया। पौधों का वितरण करते हुए निदेशक श्यामल मंडल ने कहा कि विद्यालय परिसर हरीतिमा से परिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल उसी तरह करनी चाहिए जैसे वह अपनी मां की करता है। ...