सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- सहारनपुर। ज्ञान यज्ञ कथा से पूर्व कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ बड़ी धूमधाम से निकली गई। जिसमें काफी संख्याओं में महिलाओं समेत श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। श्री नारायण मंदिर, नारायणपुरी समिति अध्यक्ष चन्दकांत अग्रवाल व कार्यवाहक सचिव अंशु सिंघल ने बताया की समिति द्वारा ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन सात दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर गिल कॉलोनी स्थित नारायण मंदिर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया ज्ञान यजकथा के शुभ अवसर पर प्रथम दिन एक भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ श्री नारायण मंदिर से किया गया जिसमें काफी संख्याओं में महिलाओ समेत श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। बैंड बाजो के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होकर वापस मंदिर पर आकर संपन्न हुई। भव्य कलश यात्रा का श्रद्...