अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़। ज्ञान महाविद्यालय के स्वराज्य सभागार में संस्थापक दिवस का आयोजन महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. ज्ञानेन्द्र गोयल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह एमएलसी रहे। मुख्य अतिथि ने वर्ष 2025 का डॉ. एलसी गौड स्मारक पुरस्कार प्राध्यापक डॉ. ललित उपाध्याय, डॉ. बीडी गुप्ता स्मारक पुरस्कार, प्राध्यापक डॉ. जीजी वार्ष्णेय, राजपाल सिंह स्मारक पुरस्कार सत्यवान उपाध्याय और महावीर सिंह स्मारक पुरस्कार पुष्पा देवी को नकद राशि व शील्ड दिया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. वाईके गुप्ता ने संस्थापक डॉ. ज्ञानेन्द्र गोयल के व्यक्तित्त्व एवं कृतित्त्व पर प्रकाश डाला। साधना भार्गव ने कहा कि संस्थापक अच्छी शिक्षा के पक्षधर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...