अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़ । आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय व ज्ञान निजी आईटीआई के सहयोग से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत औद्योगिक कार्यशाला का आयोजन स्वराज्य सभागार में मंगलवार को किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता तकनीकी विशेषज्ञ व यूटूबर इंजीनियर महेश गौर ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग टूल्स वे तकनीकी समाधान हैं जिससे युवा अपने सपनों को साकार करते हुए लाखों रुपए कमा सकते है। प्राचार्या डॉ सोनाली गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए औद्योगिक कार्यशाला व सीएम युवा योजना पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ. गौतम गोयल द्वारा सी एम युवा उद्यमी योजना के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया से मदद की चर्चा करते हुए कहा कि युवा उद्यमी योजना से छात्र-छात्राएं उद्यमी बनकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे सकते है। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल, डॉ. व...