पलामू, सितम्बर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में ज्ञान मंदिर स्कूल का 32वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डीआईजी समेत स्कूल के वरीय शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करती हुई डीआईजी ने कहा कि बच्चे कोरे कागज की तरह होते है। आप जिस रूप में चाहे उन्हें ढाल सकते है। उपस्थित बच्चों में से ही आनेवाले समय में देश के विभिन्न पदों को सुशोभित करेगा। उन्होंने बच्चो को प्रेरित करते हुए कहा कि संघर्ष को जीवन में चुनौती की तरह लेना चाहिए और युद्धस्तर तक तैयारी के साथ उससे निपटना चाहिए। सभी बच्चे मोबाइल से दूर होकर समय को स्वाध्याय में ब...