रामगढ़, जून 9 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। परसोतिया स्थित ज्ञान मंदिर विद्यालय में 35 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन निदेशक ज्ञान ब्रह्म पाठक और प्राचार्या इलारानी पाठक ने संयुक्त रूप से भारत माता मां सरस्वती के चित्र पर दीप जला और माल्यार्पण कर किया। निदेशक ने कहा कि 1990 से 2025 तक के पुरातन भैया बहनों को आचरण को जीवन में उतारना एवं अनुशासन जीवन का लक्ष्य है, देश सेवा सर्वपरी है। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पूर्वर्ती विद्यार्थियों का जुटना एक सुखद पल है, जो कि पुरानी यादों को ताजा करना है। इसे अपने जीवन में सजोने की जरुरत है। ताकि बाद में जब हम मिले तो नई उर्जा का संचार हो सके। कार्यक्रम में 1997 बैच के विद्यार्थी जितेंद्र कुमार, 2002 प्रमोद कुमार, 2006 सुशील कुमार, प्रीति अग्रवाल, 2009 भानु प्रताप, उत्तम कुमार, 2010...