गया, नवम्बर 22 -- ज्ञान‌ भारती इंस्टीट्यूट ऑफ हॉयर एजुकेशन में लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई होगी। ज्ञान भारती बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस, डिप्लोमा इन ओरियंटल लाइब्रेरी साइंस, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एवं अकाउंटेंसी फॉर पंचायती राज इंस्टीट्यूशन की मान्यता मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय ने प्रदान की है। नामांकन 2025 से शुरू है। यह कोर्स डिजिटल कौशल, एवं शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक रोजगार कौशलों को विकास करने का अवसर प्रदान करेगा। महाविद्यालय के प्रबंधक रोमित कुमार ने कहा कि नवयुवकों के कौशल विकास का ध्यान रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक उनके रुचि के अनुसार पाठ्‌यक्रम को पहुंचाने का छोटा सा प्रयास है। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे युवा पीढ़ी के अनुसार पाठ्यक्रम व रोजगार कौशल के लिए हमेशा प्रयासरत रह...