गया, सितम्बर 13 -- ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को कला एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों ने मंडला आर्ट, लिप्पोन आर्ट, टेक्सटर आर्ट, मिरर आर्ट, पोर्ट्रेट, क्राफ्ट और पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता को देखकर सभी अभिभावक अत्यंत प्रफुल्लित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार ने कहा कि बच्चों की सृजनात्मकता और कल्पनाशक्ति को मंच प्रदान करना ही हमारे विद्यालय का उद्देश्य है। आज की इस प्रदर्शनी ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारे छात्र केवल अकादमिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि कला के क्षेत्र में भी अद्वितीय प्रतिभा रखते हैं। अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी ने ब...