गया, नवम्बर 28 -- ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रानीगंज टिकारी में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीयूएसबी के फिजिक्स विभाग के एचओडी नवीन चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में इस वर्ष तकनीक और नवाचार पर विशेष ध्यान दिया गया। रोबोटिक्स, ऑटोमेशन विथ सेंसर्स, मॉडर्न टैंक टेक्नोलॉजी, स्पेस सिग्नल, स्मार्ट एग्रीकल्चर सिस्टम, प्लास्टिक पैरोलीसिस, केमिकल रिएक्शन्स के मॉडल्स के साथ-साथ वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े अनोखे और उपयोगी प्रोजेक्ट्स ने अतिथियों का आकर्षण प्राप्त किया। छात्रों के इन नवोन्मेषी मॉडलों ने उनकी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि नवीन चंद्र ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि "विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिक...