गया, फरवरी 15 -- ज्ञान भारती ग्लोबल में विज्ञान प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक गया, निज प्रतिनिधि बेलागंज स्थित ज्ञान भारती ग्लोबल स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मौके पर छात्रों और अभिभावकों का उत्साह देखते बन रहा था। मौके पर कर्नल दीपक कुमार और सियाराम बाबू ने कहा कि यहां के प्रतिभाशाली बच्चों से मिलकर बहुत ही अच्छा लगा और इस बात का विश्वास हो गया यह बच्चे जो कल के भविष्य हैं वाकई बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और स्कूल और शिक्षकों के द्वारा जो इनका मार्गदर्शन किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। इस बात का विश्वास हो गया यह बच्चे जो कल के भविष्य हैं। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल दीपक कुमार, बेलागंज के बीडीओ राघवेंद्र शर्मा, सीओ गजानंद मेहता, सियाराम बाबू, रजनीश कुमार झुन्ना जी, रंजेश कुमार, स्कूल निदेशक विनीत कुम...