गया, दिसम्बर 16 -- ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्रा का चयन 69वीं एस.जी.एफ.आई. राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार बास्केटबॉल टीम में किया गया है। चयनित खिलाड़ी में प्रिंसेस डॉली तथा आयुषी कुमारी शामिल है। बिहार बास्केटबॉल टीम दिनांक 17 दिसम्बर को पटना से शहडोल (मध्यप्रदेश) के लिए प्रस्थान करेगी। स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व दिया जाता है। छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन यह दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन, कड़ी मेहनत और सकारात्मक वातावरण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपने निरंतर परिश्रम, अनुशासन और खेल कौशल के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, जिससे न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण टेकारी क्षेत्र का नाम रोशन हुआ ...