गया, दिसम्बर 6 -- क्रेन स्कूल गया में सहोदया की ओर से आयोजित महिला वर्ग का खो-खो टूर्नामेंट का खिताब ज्ञान भारती टिकारी की टीम ने जीती। फाइनल मैच में ज्ञान भारती ने क्रेन स्कूल को 9-7 अंकों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में 26 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था। टीम की इस ऐतिहासिक जीत से विद्यालय परिवार ने खुशी जतायी है। स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और जज्बे की सराहना की है। शिक्षक देवराजन सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार पाठक और उप प्राचार्य संतोष कुमार ने टीम को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...