वाराणसी, दिसम्बर 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सामनेघाट स्थित सांस्कृतिक अध्ययन एवं शोध केन्द्र ज्ञान-प्रवाह में 'नाथद्वारा चित्रकला शैली' पर चल रही नौ दिवसीय कार्यशाला में 23 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया। कार्यशाला नाथद्वारा पिछवई चित्रकला में देश के अग्रणी चित्रकार उदयपुर के राजाराम शर्मा और उनके सुपुत्र रजत शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुई। कार्यशाला के समन्वयक ज्ञान-प्रवाह के कार्यकारी न्यासी प्रो. अंजन चक्रवर्ती थे। 18 दिसम्बर से आरम्भ हुई इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी के मन्दिर में मूर्ति की पृष्ठभूमि के लिये तैयार किये जाने वाले पिछवई चित्रों की बारीकियों से अवगत कराने के साथ ही इनका अभ्यास भी कराया गया। सभी 23 प्रतिभागियों ने पूरी तन्मयता एवं लगन के साथ इस कला को आत्मसात करते हुए स...