अमरोहा, जुलाई 22 -- ज्ञान प्रकाश फाउंडेशन द्वारा संचालित दूसरी चलती-फिरती रसोई का शुभारंभ सोमवार को स्थानीय विकास भवन गेट पर सीडीओ अश्विनी मिश्र, तहसीलदार नौगावां सादात लकी सिंह, डीपीआरओ पारूल सिसौदिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शिखा शर्मा एवं पूर्व जज सरजीत सिंह ने सामूहिक रूप से किया। सीडीओ ने कहा फाउंडेशन स्तर से मात्र दस रुपये में स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना अनुकरणीय कदम है। तहसीलदार लकी सिंह ने कहा इस तरह की रसोई सिर्फ भूख मिटाने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान के साथ जीविका का आधार है। डीपीआरओ पारूल सिसौदिया ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा चलती-फिरती रसोई के माध्यम से जो सेवा दी जा रही है वह सराहनीय है। जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने इसे सच्ची सामाजिक सहभागिता का उदाहरण बताया। प...