रामगढ़, मई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारतीय डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट के नाम से एक नए मेल उत्पाद पेश किया है। इस नए उत्पाद का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान आधारित सामग्रियों के निर्बाध प्रसारण की सुविधा प्रदान करना है। इसका शुभारंभ 1 मई को प्रधान डाकघर में डाकपाल मनोज कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि ज्ञान पोस्ट एक विश्वसनीय और कुशल सेवा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सामाग्री के साथ पुस्तकों, साहित्यों को रियायती दरों पर भेजने के लिए उपयुक्त है। इस सेवा में अधिकतम 5 किलो तक की ही पुस्तकों को भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान पोस्ट की दर बहुत ही न्यूनतम रखा गया है। ज्ञान पोस्ट शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर के डाक सहायक रविशंकर राय, दीपक कुमार पटेल, संतोष कुमार, दी...