आरा, मई 2 -- आरा, हिप्र.। भारतीय डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट नामक सेवा की शुरुआत की है। एक मई से शुरू इस सेवा का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा व अध्ययन सामग्री किफायती दरों में पहुंचाना है। इस सेवा के माध्यम से आम जनता किफायती दरों में पाठ्य पुस्तकों जैसी अध्ययन सामग्री भेज सकती है और इसे प्राप्त कर सकती है। सेवा के बारे में और जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि इस देश में व्याप्त विशाल पोस्टल नेटवर्क के माध्यम से सस्ते दामों में पुस्तकें वितरित की जा सकेंगी। इसमें न्यूनतम 300 ग्राम की पुस्तकें 20 रुपये से अधिकतम 500 ग्राम तक की पुस्तकें 100 रुपये में वितरित की जा सकती हैं। इसके माध्यम से केवल गैर वाणिज्यिक शैक्षिक सामग्री ही भेजी जा सकती है। इस सेवा के तहत ग्राहकों को इसकी वास्तविक समय की ट्रैकिंग भी मिल सकेंगी।

हिंद...