पलामू, सितम्बर 7 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला उमेश सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में छह सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अमित कुमार सिंह व प्राचार्य मनीष पांडेय ने विद्यालय के सभी शिक्षकों, हेड बॉय उज्जव एवं हेड गर्ल संजना के साथ डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। समारोह में निदेशक ने कहा कि शिक्षक केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते, वे जीवन की दिशा भी तय करते हैं। एक अच्छा शिक्षक अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला दीपक होता है। राष्ट्र तभी प्रगति कर सकता है जब उसके शिक्षक प्रेरणा और आदर्श बनें। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का अर्थ केवल रोजगार पाना नहीं, बल्कि एक...