पलामू, अगस्त 7 -- विश्रामपुर। रेहला व बेलचम्पा में संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम किया गया। विद्यालय में गठित ईको क्लब के माध्यम से पौधरोपण किया गया। प्रधानमंत्री के पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाया गया कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। उसी अभियान के तहत विद्यालय परिसर में बुधवार को लगभग 100 इमारती और फलदार पौधों लगाए गए। अभियान के तहत विद्यालय में पौधरोपण के अलावे स्कूली बच्चे अपने घर पर भी पौधे लगा रहे हैं। विद्यालय के निदेशक अमित कुमार सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं करते यह जीवन को भी सुरक्षित बनाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...