पलामू, नवम्बर 10 -- विश्रामपुर। रेहला व बेलचम्पा में उमेश सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट से संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में रविवार को अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम वितरण किया गया। समारोह कर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अमित कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य दीपक तिवारी के साथ किया। निदेशक ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता। सफलता के तीन सूत्र निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास का अनुपालन सभी को करना होता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय की सफलता विद्यार्थियों पर ही केंद्रीत होती है। सत्र 2025 के ओवरऑल टॉपर्स में नर्सरी से यू.के.जी में शिवनंदन कुमार दीक्षित (एल.के.जी.) को 98.67 फीसदी अंक प्राप्त हुआ। वहीं कक्षा एक से पांच में आरव कुमार (कक्षा 4)ने 96.50 प्रतिशत अंक हासिल किया है। सीनियर वर्ग में कक्षा 6 ...