गढ़वा, जनवरी 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रविवार को खेले गए मैच में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने रोमांचक मुकाबले में ब्राइट फ्यूचर स्कूल को पांच विकेट से, ज्ञान निकेतन बेलचंपा ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को 98 रन से और बीएन टी संत मैरी की टीम ने आदित्य बिड़ला को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले मैच में ब्राइट फ्यूचर स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरु के 40 और कुणाल के 12 रन के सहारे छह विकेट खोकर 81 रन ही बना पाई। आरके पब्लिक की ओर से अमित ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने चार गेंद शेष रहते युनूस के 37 और आर्यन के 11 रन के सहारे पांच विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया। दूसरे मैच में ज्ञान न...