चतरा, जनवरी 27 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह डमौल पंचायत के सुदूरवर्ती गांव जागरनाथी में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल का विधिवत् उद्घाटन प्रमुख मनीषा कुमारी, बीडीओ कलिंद्र साहु, अंचलाधिकारी उदल राम, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष जितेंद्र दांगी, नावाडीह मुखिया कंचन देवी, बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन, सिंघानी मुखिया राधिका देवी, नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, पूर्व मुखिया मेघन दांगी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य व गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत विधिवत् कार्यक्रम के अनुसार सभी आगंतुक अधिकारियों को विद्यालय के संस्थापक महादेव कुमार एवं प्रधानाचार्य सहित विद्यालय परिवार की ओर से लोगों को पुष्प गुच्...