आरा, अगस्त 7 -- आरा। ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की सिस्टर संस्था नाला मोड़ स्थित ज्ञान ज्योति नटखट जोन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सावन मिलन का आयोजन हुआ। बच्चे भगवान शंकर और माता पार्वती के रूप में सजे। मृग छाल, व्याघ्र छाल रूपी वस्त्र पहने, गले में मुंड माला पहने, जटा धारी भगवान शंकर के साथ साथ अति सुंदर रूप में सज्जित माता पार्वती की कई जोड़ियों के रूप में बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विशेष आकर्षण रहा अर्ध नारीश्वर के रूप में सज्जित सान्विका और सान्वी। भैरव नाथ ने भी मस्तिष्क पर छाप छोड़ी। भगवा वस्त्र धारण किये हुए कांवरियों के रूप में बच्चे शोभ रहे थे। प्राचार्या सीपी जैन ने हर्ष व्यक्त किया। स्कूल की सांस्कृतिक निर्देशक एवं चीफ ऑफ द प्रोगाम सुश्री जिनवाणी जैन ने निर्देशन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...