हरिद्वार, अप्रैल 13 -- पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर चिट्टी कोटि से ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए जगह की मांग को लेकर हरकी पैड़ी पर जा रहे सिखों को पुलिस प्रशासन ने डांडी चौक पथरी में रोक लिया। पुलिस के साथ नोकझोंक के बाद ज्ञापन देकर सिख समुदाय के लोग वापस घर को लौट गए। रविवार को गांव ऐथल, दिनारपुर, चिट्टी कोटि, कलंदरी डेरा, शहदेवपुर आदि गांव से सिख ज्ञानगोदड़ी गुरुद्वारे की मांग को लेकर हरिद्वार जा रहे थे । डांडी चौक पथरी से पहले पुलिस फोर्स ने उन्हें रोक लिया। इस बीच पुलिस और सिखों के बीच नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरीकेड लगाकर रोक लिया। इस दौरान सिख समाज से जुड़े लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर जिला भारतीय किसान यूनियन के विजय शास्त्री, परमजीत सिंह, जसकरन सिंह, गुरुपेज, गुरविंदर, शेर सिंह, हरदेव सिंह, मंजीत स...